All about Gumasta License
आज कल सभी लोग बिज़नस करना चाहते है और बिज़नस को शुरू करने के लिए उनको एक दुकान की जरुरत होती है. आप अगर भारत में कही पर भी अपने बिज़नस के लिए दुकान को खोल रहे है या फिर आप Offline बिज़नस कर रहे है तो आपको गुमास्ता लाइसेंस की जरुरत पड़ती है. आज कल सभी लोग बिज़नस करना चाहते है और बिज़नस को शुरू करने के लिए उनको एक दुकान की जरुरत होती है. आप अगर भारत में कही पर भी अपने बिज़नस के लिए दुकान को खोल रहे है या फिर आप Offline बिज़नस कर रहे है तो आपको गुमास्ता लाइसेंस की जरुरत पड़ती है.
गुमास्ता लाइसेंस को Shop Act License भी कहा जाता है. इस लाइसेंस को हासिल कर लेने के बाद आपका बिज़नस क़ानूनी रूप से सही माना जाता है. इस लाइसेंस को लेने के बाद आपको बिज़नस करने में कोई परेशानी नहीं आती है.
अगर आप इस लाइसेंस को नहीं लेते है तो आपका बिज़नस गैर क़ानूनी माना जायेगा और आपके ऊपर गैर क़ानूनी रूप से बिज़नस करने पर पेनल्टी भी लगाईं जा सकती है. जिससे आपको आर्थिक नुकशान हो सकता है.
गुमास्ता लाइसेंस क्या है ?
भारत के किसी भी राज्य में किसी भी शहर या गाँव में व्यापार करने के लिए या किसी व्यापार को शुरू करने के लिए आपको एक शॉप लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिसे हम गुमास्ता लाइसेंस कहते है .
Life Time Free Gumasta License Kya Hota Hai
भारत सरकार ने अब इस लाइसेंस को लाइफटाइम की अवधि दे दी है, यानी कि अगर आप अपनी Shop या Business के लिए लाइसेंस बनवाते हैं तो उसकी अवधि अब लाइफटाइम रहेगी.
जिन लोगो के गुमास्ता लाइसेंस पुराने थे. उन लोगो को अपने लाइसेंस को दोबारा नहीं बनवाना पड़ेगा. अगर आप अपने शॉप लाइसेंस को दोबारा रीन्यू करवा लेते है तो आपके लाइसेंस की भी अवधी हमेशा के लिए हो जाती है.
Gumasta License Ke Liye Document
गुमास्ता लाइसेंस के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरुरत होगी
Gumasta License Ke Fayde
गुमास्ता लाइसेंस लेने से आपका बिज़नस क़ानूनी रूप से सही माना जाता है. अगर आप इस लाइसेंस को लेते है तो आपको बाद में क़ानूनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस लाइसेंस ले आप उस राज्य के किसी भी जिले में जाकर अपना व्यापार शुरू कर सकते है. आपको उस बिज़नस के लिए वहा की लोकल पुलिस भी नहीं रोक सकती है.
अब हम जानते है की आप अगर इन लाइसेंस को नहीं लेते है तो आपको क्या-क्या नुकशान हो सकते है.
Gumasta License Naa Lene Ke Nukshan
अगर आप गुमास्ता लाइसेंस नहीं लेते है तो आपको बहुत सारी परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे की आप जेल भी जा सकते है या फिर आपके ऊपर पेनल्टी भी लगायी जा सकती है. जो 10,000 से लेकर 2,00,000 तक हो सकती है.
इससे आपको आर्थिक परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप लाइसेंस नहीं बनवाते है तो आपको आपका बिज़नस बंद भी करना पड़ सकता है.
आप इन सब बातो को ध्यान रख कर अपने लिए गुमास्ता लाइसेंस बनवा सकते है और अपने बिज़नस को बिना क़ानूनी कार्यवाही के चला सकते है.