Basic Accounting – Golden Rules of Accounting
Golden Rules of Accounting –
मुख्य रूप से एकाउंटिंग में तीन प्रकार के अकाउंट या खाते होते है –
Personal Account
Personal Account जिसे हिंदी में व्यक्तिगत खाता के नाम से जाना जाता है इस प्रकार के account में किसी व्यक्ति से सम्बंधित होता है और इस खाते का एकाधिकार होता है Personal Account कहलाता है, जैसे – Ram A/c, Ramesh A/c, Laxmi A/c, Shyam A/c
Golden Rules of Personal account
Debit (Dr.)- Receiver (पाने वाला)
Credit (Cr.)- Giver (देने वाला)
Example – Ramesh ने मोहन को 100 रूपये दिए.
इस example में Ramesh और मोहन के बीच लेनदेन हो रहा है और दोनों व्यक्ति है और खाते का हक़दार वह अकेले है, इस प्रकार यह व्यक्तिगत खाता के वर्ग में आएगा. उपरोक्त उदाहरण में मोहन पाने वाला है और रमेश देने वाला है, इस प्रकार इसका voucher entry इस प्रकार होगा –
Voucher entry in Tally / journal entry in एकाउंटिंग
Mohan A/c Dr. – 100
Ramesh A/c Cr. – 100
Real Account
Real Account जिसे हिंदी में वास्तविक खाता के नाम से जाना जाता है, यह व्यापार की सम्पत्ति से सम्बंधित होता है.
Golden Rules of Real account
Whats Come in (जो आता है ) – Debit (Dr.)
Whats Goes in (जो जाता है ) – Credit (Cr.)
Example – श्री तृषा कंप्यूटर से लखन ट्रेडर्स 20000 रूपये का computer system ख़रीदा. लखन ट्रेडर्स
इस example में श्री तृषा कंप्यूटर से computer system ख़रीदा जा रहा है. उपरोक्त उदाहरण में computer system हमें प्राप्त हो रहा है जो की मूर्त सम्पत्ति है और नगद रूपये जा रहा है या भी मूर्त सम्पत्ति, इसलिए इसका voucher entry इस प्रकार होगा –
Voucher entry in Tally / journal entry
Computer System A/c Dr. – 20000
Cash A/c Cr. – 20000
Nominal Account –
Nominal Account जिसे हिंदी में आय-व्यय खाता के नाम से जाना जाता है इस प्रकार के account में किसी आय-व्यय खाता से सम्बंधित होता है, Nominal Account कहलाता है, जैसे Rent A/c, commission received A/c, salary A/c, wages A/c, conveyance A/c, इत्यादि.
Golden Rules of Nominal account
All Expenses & Purchase & Losses – Debit (Dr.)
All Income & Sales & Gains - Credit (Cr.)
Example – बिजली बिल के 1000 रूपये दिए.
इस example में बिजली बिल भुगतान लेनदेन हो रहा है और एक Electricity Bill account जो की Expenses जो Nominal account है इसी प्रकार cash account Real account है. इस प्रकार इसका voucher entry इस प्रकार होगा –
Voucher entry in Tally / journal entry
Electricity Bill A/c Dr. – 1000
Cash A/c Cr. – 1000
Golden Rules of Accounting – Tally Prime Notes in Hindi
|
Personal Account |
Real Account |
Nominal Account |
Debit |
Receiver |
Whats Come In |
All Expenses & Purchase & Loss |
Credit |
Giver |
Whats Goes Out |
All Income & Sales & Gains |