• Our Blog

Our courses offer a good compromise between the continuous assessment favoured by some universities and the emphasis placed on final exams by others.

NRI की इनकम पर कितना लगता है टैक्स ? जाने  सारे  नियम

क्या भारत में NRI की इनकम पर  भी लगता है टैक्स ?भारत में रहने वाले लोग तो आयकर  देते  ही  है लेकिन क्या NRI को भी इनकम  टैक्स  देना  होता  है? आइये जानते  है  इससे जुड़े  सारे  नियम

NRIs को इनकम टैक्स देना होता है लेकिन उन्हें  देश के भीतर की  गई  कमाई पर ही कर  देना  होता है.

 

देष में NRIs पर इनकम टैक्स TDS के दायरे में आता है. ऎसे में यदी कोई व्यक्ति किसी NRI को कोई भुगतान करता है तो उसे पहले ही TDS काटना  होता है.

 

अगर NRI की भारत में कमाई का जरिया अनलिस्टेड शेयर,  लिस्टेड डेब्ट, म्यूच्यूअल फंड आदि है और  उसे शॉर्ट टर्म कॅपिटल  गेन मिला है तो इन मामलो में TDS 30% के दर से कटेगा.

 

यकर कानून के हिसाब से अगर किसी NRI का TDS ऊंची दर से कटता है तो वह रिफंड क्लेम कर सकता है.

 

NRIs को अगर देश में कमाई पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन मिलता है तो उनकी आय के अलग अलग स्त्रोत के आधार पर कर की अलग अलग दर लगती है.

 

देश में अगर NRIs को लिस्टेड शेयर्स , इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड इत्यादि से शार्ट टर्म  कैपिटल गेन होता है तो उसका TDS 15% की दर से कटेगा .वही उस आय पर उसे 15% कर देना होगा.

 

इसमें सबसे बड़ा फैक्टर समयावधि का है।  समयावधि साल से लेकर साल में हुए कैपिटल गेन की हो सकती है.

Read More : Free Income Tax Return Filling 

Read More : Professional GST Training

 

Previous Next