डाटा-एनालिसिस-में-करियर- नौकरी-एंव-स्कोप
आप के पास एक्सेल ( MS-Excel ) कि अच्छी समज है या खुद से कुछ करणे की इच्छा है तो आप इस मे करिअर बना सकते है
आज युवाओं में अच्छी नौकरी की होड़ लगी हुई है हर कोई एक अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलेरी वाली नौकरी चाहते हैं। ऐसे में बहुत से युवाओं को अपना फ्यूचर बनाने में प्रॉब्लम होती है वह सोचते रहते हैं की ऐसा क्या किया जाए जिससे उन्हें अच्छी नौकरी मिले और अच्छा पैसा भी
टेक्नोलॉजी ने बिज़नेस करने के तरीकों को ही बदल कर रख दिया जिसकी वजह से आज युग डिजिटल युग की श्रेणी में आने लगा है | डिजिटल को आगे ले जाने में सबसे योगदान डेटा का होता है जिसके माध्यम से कोई भी कम्पनी घर बैठे आप तक पहुंच जाती है |
आज के युवा डाटा साइंटिस्ट के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं एंव पिछले कुछ सालों में अगर बात की जाए तो डाटा एनालिस्ट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आइये जानते हैं की
डाटा क्या होता है ?
डेटा जानकारियों का संग्रह होता है यह किसी भी व्यक्ति या वस्तु की सूचना से जुडा होता है | यह किसी भी रूप में हो सकता है जैसे टेक्स्ट , इमेज , न्यूमेरिक एल्फा न्यूमेरिक फ़ाइल , ऑडियो , वीडियो ग्राफ इत्यादि | जब इन सबको एक जगह मिलाया जाता है तो ये इन्फॉर्मेशन बन जाता है और इसी इन्फॉर्मेशन के समूह को डाटा कहते है | डाटा सर्जन में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले सभी व्यक्ति मौजूद है |
इन सभी इन्फॉर्मेशन को डेटा के रूप में सेव करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है जिनकी सहायता से आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते है | कुछ ऐसे साधारण सॉफ्टवेयर जिनका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते है |
डेटा एनालिस्ट के काम क्या होता है
डाटा साइंटिस्ट का काम होता है विभिन्न सेक्टरों द्वारा डाटा कैप्चर करे और उन्हें एम एस एक्सेल, गूगल शीट्स, पावर पॉइंट, सॉफ्टवेअर वर प्रोग्रामिंग की मदद से एक कहानी की तरह कंपनी और लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं। इनका काम डाटा को संभालकर रखना एंव उन्हें जरूरत पड़ने पर सामने लाना होता है,
डेटा एनालिस्ट उन पेशेवरों को कहा जाता है, जिनके पास MS - EXCEL प्रोग्रामिंग, स्टैटिस्टिक्स, एप्लाइड मैथमैटिक्स और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होती है। इनके पास किसी भी तरह के डेटा को बेहतर तरीके से विजुलाइज करने की क्षमता होती है। इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट डेटा एनालिस्ट को डेटा माइनर्स नाम से संबोधित करता है। कॉरपोरेट जगत में इन्हें डेटा एनालिस्ट और डेटा साइंटिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। डेटा एनालिस्ट विभिन्न सेक्टरों द्वारा दिए गए उलझाऊ और जटिल डेटा में से अहम जानकारियों को बारीकी से खंगालते हैं। वे यह भी पता लगाते हैं कि किस वजह से कंपनी की स्थिति में गिरावट आ रही है या कंपनी के लिए कौन सा नया उद्यम लाभकारी होगा।
डाटा एनालिस्ट कैसे बन सकते हैं?
डाटा एनालिसिस बनने के लिए अनेक युनिवर्सिटी डिग्री, डिप्लोमा एंव सर्टिफिकेट कोर्स करवाती है। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी अनेक संबधित कोर्स कर सकते हैं जो कम फीस में ही हो जायेंगे एंव आप एक डाटा एनालिसिस के रूप में काम कर पायेंगे। इसको को तीन भागो में बांटा गया है पहला डाटा ऑर्गेनाइजेशन , दूसरा डाटा पैकेजिंग एंव तीसरा डाटा डिलीवर इन तीनो भागो में अनेक युनिवर्सिटी शोर्ट टर्म कोर्स करवाती है।
ध्यान दें: इतने महंगे और जटिल कोर्सेस करणे के पहले अपने आप को (Advanced MS Excel ) मे अजमाईये इसमे आप को रुची और कुशलता दिखती है तो आगे आप सोच सकते है साथ मे अपनी स्किल्स जावा, पायथन, आर, रास को बनाये ऐसा करने से आप किसी भी क्षेत्र में Data analyst के रूप में अपना भविष्य बना सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट को नौकरी अवसर
यानि डाटा साइंटिस्ट की मांग आज हर तरफ है, किसी भी फील्ड में जैसे ई-कॉमर्स, सोशल साइट्स, सर्च इंजिन, मैपिंग एंव सरकारी विभाग में भी डाटा एनालिस्ट की मांग लगातार बढती जा रही है। पिछले एक साल में देखा जाए विश्व की बड़ी कम्पनियां जैसे:- गूगल, अमेजॉन, फेसबुक एंव ट्विटर में Data analyst (डाटा साइंटिस्ट) की मांग बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसके अलावा आज हर क्षेत्र में चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी हर जगह डाटा एनालिस्ट की डिमांड बढती जा रही है इसलिए इसको किसी भी क्षेत्र में काम करने का मौका मिल सकता है।
डाटा एनालिस्ट के रूप में युवा किसी भी क्षेत्र में काम कर सकते हैं, यहाँ तक की वह अपना खुद का डाटा एक्सपोर्ट कर काम भी कर सकते है क्योंकि आज हर एक बड़ी कंपनी हो या छोटी कंपनी डाटा की डिमांड हर जगह होती है।
*ऐसे में एक डाटा एनालिस्ट को इस तरह के नौकरी प्रोफाइल मिल सकते हैं– *
1. डाटा मैनेजर
2. डाटा कलेक्टर
3. डाटा डिजाइनर
4. डाटा मोडिफाइडर
5. डाटा सेंडर
6. डाटा एक्सपोर्टर
डाटा एनालिसिस संबधित कोर्स करवाने वाले प्रमुख संस्थान
जो युवा बीटेक, एमटेक एंव कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा के बाद यदि डाटा एनालिसिस संबधित कोर्स करना चाहते हैं तो भारत की प्रमुख संस्थाओं का परिचय हम यहाँ दे रहे हैं। यह संस्थान
डाटा एनलिसिस संबधित कोर्स करवाते हैं–
1. इंडियन स्टैटिसटिकल इंस्टीट्यूट https://www.edufever.com/isi-pune/ पुणे
2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट https://www.edufever.com/iim-bangalore/ बेंगलुरु
3. एसपी जैन स्कूल ऑफ़ ग्लोबल मैनेजमेंट https://www.edufever.com/spjat-2020/ मुंबई
4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट https://www.edufever.com/iim-calcutta/ कोलकाता
5. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हैदराबाद
यदी आप इस सेक्टर मे करिअर अजमाना चाहते है हम आपकी मदत कर सकते है हमारे इन्स्टिटयूट मे ऍडवान्सड एक्सेल (Advanced Excel Training ) कोर्स मे ही डाटा एनालिसिस का बेसिक जनकारी दि जाती है साथ आगे करिअर के लिये मदत भी मिलेगी
कोर्स के लिये यहा क्लीक करे https://aiatindia.com/advanced-excel-course-in-nagpur