• Our Blog

Our courses offer a good compromise between the continuous assessment favoured by some universities and the emphasis placed on final exams by others.

GST Activation in Tally Prime

अगर हम टैली के जानकर है और टैली में कार्य करना चाहते है तो हमें टैली में gst का ज्ञान होना अति अवश्यक है तो अब हम टैली में Tally Prme GST Entry के बारे मे जानते है, टैली में GST यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स जुलाई 2019 के बाद से जोड़ा गया है gst आपको टैली लेटेस्ट वर्शन tally prime में देखने को मिल जायेगा.

GST Activation – Tally Prime

GST Activationसबसे पहले हमें GST को activate करना है, Tally के Latest Version Tally Prime में कंपनी Create ही हमें हमारे GST Details की जानकारी भरना होता है, इस लिए बाद में और GST को Activate करने Require नही है. फिर जाहे तो Tally Prime में GST activate करने के लिए F11 Press करें.

Tally Prime GST Entry – tally में gst की entry करने लिए हमें इन चरणों का पालन करना होगा

सबसे पहले आप gateway of tally पर जाये.

F11 features पर जाये.

Company features में जाकर Statutory and Taxation विकल्प को सेलेक्ट करें.

Statutory and Taxation में जाने के बाद आपको इसका डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा.

डायलॉग बॉक्स में Enable Goods and Service Tax को yes करें.

उसके बाद set / alter gst details को yes करें.

yes करते ही आपको इस तरह से स्क्रीन दिखाई देगा जिसमे हमें सम्पूर्ण जानकरी भरना होगा जैसे state, GST number, period of gst इत्यादी .

इन सभी जानकारियों को भरकर सेव करें और इस प्रकार हमारा GST टैली में ACTIVATE हो जायेगा.

 

Read More : All about GST? What is GST?

Read More : Free GST Return and Registration in Nagpur

Read More : Join Free Professional GST Training in Nagpur

Read More : Basic Accounting – Golden Rules of Accounting

Previous Next