Budget 2022 Highlights
Budget 2022 Highlights: मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, यह बजट विकास को प्रोत्साहन देता है. 2014 से हमारी सरकार गरीबी और हाशिए पर रह रहे लोगों को सशक्त बनाने में जुटी है. वित्त मंत्री ने अलग अलग सेक्टर के लिए आवंटन की घोषणा कर दी है. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि सरकार आर्गेनिक खेती पर जोर देगी. इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत इस साल 60 हजार घर और बनाए जाएंगे. साथ ही 60 लाख लोगों को सरकार रोजगार देगी. एग्रीकल्चर से लेकर डिफेंस और एजुकेशन से रेलवे तक जानिए सरकार ने कौन से बड़े ऐलान किए.
बजट की बड़ी बातें
- डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने पर फोकस
- LIC का IPO जल्द आने की उम्मीद
- NPA से निपटने के लिए बैड बैंक का कामकाज शुरू
- 'आत्मनिर्भर भारत' से 16 Lk रोजगार के मौके
- गतिशक्ति मास्टर प्लान के जरिए इंफ्रा को बढ़ावा देंगे
- FY23 में 25000 KM का नेशनल हाइवे तैयार करेंगे
- 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स बनाएंगे
- मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख रोजगार के मौके
- किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ देंगे
- किसान ड्रोन को बढ़ावा देगी सरकार
- ECLGS स्कीम के तहत 5 लाख करोड़ का कवर होगा
- 62 लाख लोगों तक पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य
- ड्रोन बनाने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा
- सरकार की डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की योजना
- हेल्थ इंफ्रा के लिए डिजिटल नेटवर्क बनेगा
- नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम लॉन्च होगा
- 2 लाख आंगनबाड़ी को और विकसित करेंगे
- PM हाउसिंग लोन के लिए 48,000 करोड़ का आवंटन
- ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट के लिए 60,000 करोड़ का आवंटन
- PM आवास योजना के तहत 80 लाख नए मकान बनेंगे
- पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए 1500 करोड़ का आवंटन
- 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोलेंगे
- चिप आधारित पासपोर्ट जारी करेंगे
- बैटरी बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देगी
- कंपनियों को बंद करने की प्रक्रिया आसान और तेज होगी
- 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी
- 2022-23 में RBI डिजिटल करेंसी जारी करेगी
- इनकम टैक्स नियमों में बड़े सुधार किए जाएंगे
- जुर्माना भरकर 2 साल पिछला IT रिटर्न अपडेट कर सकेंगे
- दिव्यांग के लिए टैक्स में राहत का प्रस्ताव
- राज्य कर्मचारियों के लिए NPS में छूट केंद्र के बराबर
- स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 31 मार्च 2023 तक बढ़ी
- स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट 31 मार्च 2023 तक बढ़ी
- क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी लगेगा टैक्स
- क्रिप्टो के ट्रांसफर पर भी टैक्स
- क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी लगेगा टैक्स
- LTCG पर सरचार्ज 15% तक सीमित
- छाते पर कस्टम ड्यूटी बढ़कर 20%
- इमिटेशन ज्वेलरी पर 400/किलो कस्टम ड्यूटी
ये सामान हुआ सस्ता
- कपड़ा, चमड़े का सामान होगा सस्ता
- मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता होगा
- हीरे की ज्वेलरी सस्ती होगी
- खेती का सामान सस्ता होगा
- पॉलिस हीरे पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई
- विदेशी मशीनें सस्ती होंगी
- खेती का सामान सस्ता होगा
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे
- जूते-चप्पल सस्ते होंगे
डिजिटल रुपए लॉन्च करेगा आरबीआई
आरबीआई (Reserve bank of india) 2022-2023 में डिजिटल रुपया (Digital rupee launch) लॉन्च करेगी. इसे ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके जारी किया जाएगा. वित्त मंत्री के मुताबिक, इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी.
टैक्स को लेकर हुए ये ऐलान
- इनकम टैक्स की स्लैब में कोई बदलाव नहीं.
- आईटीआर में गड़बड़ी होने पर 2 साल तक सुधार कर सकेंगे.
- दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट
- एनपीएस में योगदान 14% तक हो सकेगा.
- कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स पर छूट
- स्टार्टअप को मार्च 2023 तक टैक्स इंसेंटिव
- वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टो करेंसी) से कमाई पर लगेगा 30% टैक्स
- क्रिप्टो करंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा
- कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा.
- तराशे और पॉलिश किए गए हीरों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा.
80 लाख घर, 3.8 करोड़ घरों में स्वच्छ जल का ऐलान
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60,000 घरों की पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के रूप में पहचान की जाएगी. 2022-23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख मकानों का निर्माण पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों को हर घर नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए 60,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं. सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत 5.5 करोड़ घरों में स्वच्छ जल पहुंचाया है.
परिवहन सुविधा में सुधार के लिए ये बड़े ऐलान
3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. 1 साल में 25000 किमी हाईवे, हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च. 8 नई रोपवे का निर्माण किया जाएगा. अगले 3 सालों में 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे.
वन क्लास, वन टीवी चैनल' का होगा विस्तार
पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत 'वन क्लास, वन टीवी चैनल' का विस्तार होगा. इसके तहत 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा. सभी राज्यों में एक से 12 साल के बच्चों को उनकी भाषा में शिक्षा मिल सकेगी.
किसानों के लिए हुए ये बड़े ऐलान
- एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीददारी की जाएगी.
- साल 2023 मोटा अनाज वर्ष घोषित
- तिलहनों के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम करेगी सरकार.
- ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर.
- किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी.
- सिंचाई, पेयजल सुविधाएं बढ़ाने पर जोर.गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा.
- रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा. स्थानीय उत्पाद की सप्लाई चैन बढ़ाने के लिए 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' योजना शुरू की जाएगी.
- एग्री यूनिवर्सिटी को बढ़ावा मिलेगा.
- खेती में मदद करेगा ड्रोन.
- किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी
READ MORE : JOIN FREE ADVANCED EXCEL TRAINING WITH INDUSTRIAL ACCOUNTING AND TAXATION TRAINING
READ MORE : GST PROFESSIONAL TRAINING
READ MORE : TALLY PRIME AND GST TRAINING IN NAGPUR